नई दिल्ली. रिसाला इलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में अपना पहला ई-स्कूटर Evolet लॉन्च किया। इसके साथ तीन अन्य स्कूटर भी लॉन्च किए हैं। साथ ही एक इलेक्ट्रिक क्वॉड साइकिल भी लॉन्च की है। ई-स्कूटर की कीमत 39,000 रुपए से शुरू होकर 59,999 रुपए तक है। कंपनी के दावे के मुताबिक पहला पोलो स्कूटर फुल चार्जिंग में अधिकतम 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ 60 किमी तक की दूरी तय कर सकेंगे।
AI इनेबल्ड होंगे स्कूटर
कंपनी के ई-स्कूटर के टॉप मॉडल में IOT- इनेबल्ड है और यह Evolet ऐप से चलाया जा सकता है, जो कि राइडर को बैटरी हेल्थ, बैटरी स्टेटस, GPS और सिक्योरिटी ट्रैकिंग जैसी जानकारी देता है। एप्लिकेशन के माध्यम से, ग्राहक वाहन सेवा के कारण होने पर भी सूचित कर पाएंगे और उसी के लिए अपॉइंटमेंट ले पाएंगे। इसके साथ ही कंपनी कम चार्जिंग समय के लिए फास्ट चार्जर भी दे रही है जो 3 घंटे के भीतर बैटरी को चार्ज कर सकता है।
पोलो स्कूटर
कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर पोलो है। इसके दो वेरिएंट 48 V / 24 Ah VRLA बैटरी के साथ Polo EZ और 48 V / 24 Ah लिथियम आयन बैटरी वाले पोलो क्लासिक हैं। पोलो ईज़ी की कीमत 44499 रुपये और पोलो क्लासिक की कीमत 54499 रुपए है।
डर्बी स्कूटर
दूसरा, डर्बी मोटरसाइकल है जिसमें मस्कुलर लुक है और यह 25 किमी और 60 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति देती है। डर्बी वाटरप्रूफ BLDC मोटर के साथ और दो वेरिएंट्स में आता है – डर्बी EZ 60 V / 30 Ah VRLA बैटरी के साथ और Derby Classic 60 V / 30 Ah लिथियम आयन बैटरी के साथ। डर्बी ईज़ी की कीमत 46499 रुपये और डर्बी क्लासिक की कीमत 59999 रुपये है।
पोलो पोनी स्कूटर
तीसरा ई-स्कूटर पोलो पोनी है जो वॉटरप्रूफ BLDC मोटर के साथ आता है जो 250 वाट पावर का आउटपुट देता है। यह 60 किमी प्रति चार्ज के साथ 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति देता है। पोनी दो वेरिएंट में उपलब्ध है – पोलो पोनी ईज़ी 48 V/24Ah VRLA बैटरी के साथ और पोलो पोनी क्लासिक 48V/24 Ah लिथियम आयन बैटरी के साथ। पोलो पोनी ईज़ी की कीमत 39499 रुपये और पोलो पोनी क्लासिक की कीमत 49499 रुपए रखी गई है।
वॉरियर बाइक
चौथा वेरिएंट बै वॉरियर, जो भारत में पहली इलेक्ट्रिक क्वाड बाइक है। वाटरप्रूफ बीएलडीसी मोटर के साथ 3000 वॉट पावर का आउटपुट देने वाला वारियर 60 किमी प्रति घंटे की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड और 50 किमी प्रति चार्ज के साथ 20 किमी प्रति घंटे की रिवर्स स्पीड देता है। वॉरियर 72 V/ 40 Ah लिथियम आयन बैटरी के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 1.40 लाख रुपए रखी गई है।